यूपी का स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर करेगा हेल्थ सर्वे, इस वजह से लिया फैसला

यूपी का स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर करेगा हेल्थ सर्वे, इस वजह से लिया फैसला
X
अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यह हेल्थ सर्वे 21 से 30 अगस्त के बीच होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है, लेकिन प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर हेल्थ सर्वे करने की तैयारी कर रहा है। इस अभियान की शुरुआत 21 अगस्त से हो जाएगी। इस अभियान को शुरू करने के पीछे जो वजह बताई गई है, वो बेहद अहम है।

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 43 नए केस मिले हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 490 रह गई है। कोविड संक्रमण की आने वाली संभावित तीसरी लहर से निपटने की भी व्यापक तैयारियां चल रही हैं।

इसी कड़ी में 21 से 30 अगस्त के बीच हेल्थ सर्वे कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर कोरोना लक्षणयुक्त व्यक्तियों की टेस्टिंग की व्यवस्था करेंगी। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में रोजाना ढाई लाख लोगों की जांच की जा रही है। साथ ही ट्रेसिंग अभियान भी लगातार चल रहा है। प्रदेश में अब तक 3,58,69,794 घरों में रहने वाले 17,24,26,841 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।

इस वजह से कराया जा रहा सर्वे

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जलभराव से कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियां फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि डायरिया समेत तमाम मौसम जनित बीमारियों की रोकथाम सुनिश्चित किए जाएं। यही कारण है कि प्रदेश में 21 अगस्त से व्यापक हेल्थ सर्वे करने का निर्णय लिया गया है। संबंधित टीमें जहां कोरोना लक्षण वाले लोगों के जांच करेगी, वहीं अन्य बीमारियों की रोकथाम भी सुनिश्चित की जाएगी।

Tags

Next Story