UP Investors Summit 3: पीएम मोदी कुछ देर में करेंगे GBC 3 का उद्घाटन, योगी बोले- प्रदेश छू रहा नए आयाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह 11 बजे लखनऊ पहुंचकर यूपी इन्वेस्टर्स समिट 3 (UP Investors Summit 3) की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC 3) का उद्घाटन करेंगे। इस समिट में उद्योगपति गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, निरंजन हीरानंदानी समेत कई उद्योगपति हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी राज्य में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) की 865 इकाइयों में 3586 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इससे प्रदेश के 48766 लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सिलसिलेवार ट्वीट करके प्रदेश के विकास का उल्लेख किया और पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सुरक्षा व पारदर्शी औद्योगिक परिवेश प्रदान करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए 'बिजनेस हब' बनकर उभरा है। उ.प्र. अपनी बिजनेस फ्रेंडली नीतियों के परिणाम स्वरूप अब 'उद्यम प्रदेश' बन रहा है। उन्होंने लिखा कि नए उत्तर प्रदेश बिजनेस फ्रेंडली नीतियों, उत्कृष्ट आधारभूत ढांचे, उत्तम कानून-व्यवस्था आदि के परिणाम स्वरूप निवेशकों के लिए Dream Destination बन चुका है। उत्तर प्रदेश 14वें स्थान पर था, जो आज दूसरे पायदान पर है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित कर कनेक्टिविटी के नए आयाम स्थापित हुए हैं। प्रदेश में एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट व रेल सुविधाओं के क्षेत्र में जो विकास हुए हैं, वे औद्योगिक निवेश के सुपथ हैं। इन सुविधाओं से राज्य के विकास को दोगुनी रफ्तार मिली है। उन्होंने कहा कि यह Ground Breaking Ceremony प्रदेश के विकास के लिए एक नया द्वार खोलेगी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का इस समिट का शुभारंभ करने के लिए आने का उनका आभार जताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS