UP Investors Summit 3: पीएम मोदी बोले- भारत आज दुनिया का बड़ा ऊर्जा वाला तीसरा देश बना, यूपी में भी अभूतपूर्व क्षमता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लखनऊ पहुंचकर यूपी इन्वेस्टर्स समिट 3 (UP Investors Summit 3) की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC 3) का उद्घाटन किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस समिट में देश के बड़े उद्योगपति हिस्सा लेने पहुंचे हैं। पीएम मोदी राज्य में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) की 865 इकाइयों में 3586 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इससे प्रदेश के 48766 लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी।
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं निवेशकों का इसलिए धन्यवाद करता हूं क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा किया है। आपके सपनों और संकल्पों को नई ऊंचाई, नई उड़ान देने का सामर्थ्य उत्तर प्रदेश के नौजवानों में है। उन्होंने निवेशकों को भी सुरक्षित माहौल का भी भरोसा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि उद्योगपतियों को एक बार काशी भी अवश्य जाना चाहिए। वहां काशी में जिस प्रकार विकास हुआ है, उसे देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी में अभूतपूर्व क्षमता है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत को मजबूत देश बनाने के लिए भी कई सुधार किए। हमने वन नेशन वन टैक्स जीएसटी हो या फिर वन नेशन वन ग्रिड, वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड हो या फिर वन नेशन वन राशन कार्ड हो, यह हमारा ठोस और स्पष्ट नीतियों को प्रतिबिंब है।
बीते साल दुनिया के 100 से अधिक देशों से, 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड FDI आया है...हम G20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से विकास कर रहे हैं। आज भारत ग्लोबल रिटेल इंडेक्स में दूसरे नंबर पर है। भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता वाला देश है: PM मोदी pic.twitter.com/k9W8T6xd29
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2022
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में विगत 08 वर्षों के दौरान भारत ने जिन ऊंचाइयों को प्राप्त किया, उसकी सर्वत्र सराहना हुई है। प्रधानमंत्री जी को देश के एक यशस्वी नेतृत्वकर्ता के रूप में सफलतापूर्वक इन 08 वर्षों के निर्वहन के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि हमें 2018 में प्रथम इन्वेस्टर समिट के समय 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। हमने 5 वर्षों के दौरान 3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव को जमीनी स्तर पर सकार करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि आज तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में यूपी में 80 हजार करोड़ रुपये की लागत से नई परियोजनाओं के कार्य को आगे बढ़ाने का लक्ष्य है।
राजनाथ सिंह बोले- यूपी विकास के पथ पर बढ़ रहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के आर्थिक विकास के लिए पीएम मोदी की सरकार की सराहना की। साथ ही उन्होंने यूपी में भी विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यूपी विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।
भारत इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में कभी विश्व में 142वें नंबर पर था जो अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 62वें नंबर पर आकर खड़ा हो गया है: यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह pic.twitter.com/X5PQ05F8fY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2022
उद्योगपतियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रयासों को सराहा
उद्योगपति गौतम अडानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए यूपी सरकार अभूतपूर्व निर्णय ले रही है। उन्होंने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनमें जल्द निर्णय लेने की आश्चर्यजनक क्षमता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए सुरक्षित माहौल महसूस होता है। हमारा समूह भी यूपी में निवेश करने जा रहा है, जिस पर मुझे गर्व है।
उद्योगपति बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यूपी निवेश का डेस्टिनेशन बन चुका है। हम प्रदेश में 40 हजार करोड़ का निवेश कर रहे हैं। इससे करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। निवेश मित्र के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से निवेश के लिए बहुत सहायता मिली है। उन्होंने भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का इन प्रयासों के लिए सराहना की।
मंत्री और उद्योगपति कर रहे समिट को संबोधित
केंद्रीय धर्मेंद्र प्रधान ने समिट को संबोधित किया और पीएम नरेंद्र मोदी का आने के लिए आभार जताया। उन्होंने यूपी में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि निवेश की दृष्टि से यूपी ड्रीम डेस्टिनेशन है। धर्मेंद्र प्रधान के बाद अदानी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अडानी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं।
समिट का किया शुभारंभ
पीएम मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया है। इस दौरान सीएम योगी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। पीएम मोदी ने समिट का अवलोकन किया। उन्होंने निवेशकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखकर इससे जुड़ी जानकारियां ली। दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम उद्योगपति और अधिकारी मौजूद रहे।
#WATCH लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 3.0 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2022
(वीडियो सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/S2AvoJVhpl
पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे
पीएम नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद यहां से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने निकल गए।
Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi reaches Lucknow. He was received by Governor Anandiben Patel, Defence Minister Rajanth Singh, CM Yogi Adityanath, and other dignitaries
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2022
PM will attend the Ground Breaking Ceremony @ 3.0 of the UP Investors Summit pic.twitter.com/ydK9LUyNmN
देश के टॉप उद्योगपति हिस्सा लेने पहुंचे
कार्यक्रम में अदानी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अडानी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी यूसुफ अली व वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज सहित तमाम उद्योगपति शामिल हो रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS