UP: कानपुर में मनचलों के हौसले बुलंद, दो लड़कियों ने की आत्महत्या

UP: कानपुर में मनचलों के हौसले बुलंद, दो लड़कियों ने की आत्महत्या
X
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक चौंका देने वाला मामला एक सामने आया है। यहां शोहदों से परेशान होकर दो युवतियों ने आत्महत्या कर ली, जिसमें एक युवती नाबालिग थी।

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक चौंका देने वाला मामला एक सामने आया है। यहां शोहदों से परेशान होकर दो युवतियों ने आत्महत्या कर ली, जिसमें एक युवती नाबालिग थी। बता दें कि पुलिस को पहले सचेंडी में युवती की आत्महत्या की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक युवती की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन उससे एक युवक लगातार छेड़छाड़ और मारपीट करता था। इससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। वहीं, दूसरी ओर पुलिस को कानपुर के ही कुम्हेड़िया गांव में एक नाबालिग छात्रा की आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में सचेंडी निवासी युवक ने कहा कि मोहम्मद शमशाद नाम का युवक बहन से छेड़छाड़ कर उसे प्रताड़ित किया करता था, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवती की शादी तय हो चुकी थी। उसकी 31 मार्च को गोद भराई की रसम भी पूरी हो चुकी थी और 28 जून को शादी होने वाली थी। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि परिवार के सभी लोग खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान ही आरोपी शमशाद अपने दो साथियों के साथ घर आया था। उन्होंने बताया कि उसने युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की। इसके बाद जब परिवार के लोग घर पहुंचे, तो देखा वह फंदे पर लटकी हुई थी। इसके बाद परिजनों ने इसको लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।

Tags

Next Story