UP Kanwar Yatra: यूपी में 24 घंटे के लिए जीरो ट्रैफिक लागू, इन रास्तों पर जाने से बचें

UP Kanwar Yatra: यूपी में 24 घंटे के लिए जीरो ट्रैफिक लागू, इन रास्तों पर जाने से बचें
X
UP Kanwar Yatra: यूपी में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में खास बदलाव किए गए हैं। जिन मार्गों का इस्तेमाल कांवड़ियों के द्वारा किया जाएगा। वहां पर वाहनों का प्रवेश 24 घंटे के लिए पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरा रूट डायवर्जन...

UP Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर कल यानी 21 अगस्त को सावन के सोमवार को देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक की व्यवस्था में अहम बदलाव किया गया है। जिस जगह से कावड़िये गुजरेंगे, वहां पर आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध रहेगा। राज्य में कानून व्यवस्था बनाए और किसी भी तरह की अन्य गतिविधियों को देखते हुए पुलिस बेहद सतर्क हो गई है।

कांवड़ियों के मार्ग पर खास इंतजाम

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में जहां से कांवड़ यात्रा निकलेगी, उस जगह पर जगह-जगह पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। यहां पर जीरो ट्रैफिक रहेगा। इसे आसान शब्दों में ऐसे समझा जा सकता है कि दोनों तरफ से आने-जाने वाले दोपहिया वाहन और कारों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह व्यवस्था आज सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक रहेगी यानी कि 24 घंटे का प्रतिबंध है।

इससे पहले सावन सोमवार को देखते हुए मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत बाकी जिलो से बड़ी संख्या में कावड़िए जल लेकर ब्रजघाट पहुंच चुके हैं। आज सुबह से ही इन कावड़ियों के जत्थे अलग-अलग जगहों के लिए रवाना होंगे। इस वजह से यूपी के कई जिलों में जाम लगने की उम्मीद है। जिन जिलों में जाम लगने की उम्मीद है, उनमें गजरौला, पाकबड़ा, मूंढापांडे और रामपुर शामिल है।

जीरो ट्रैफिक रहेगा लागू

कांवड़ यात्रा कर रहे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसलिए पुलिस और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने एक अहम मीटिंग की थी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक की तरफ से जानकारी देते हुए कहा गया कि 24 घंटे तक नई दिल्ली हाईवे पर ट्रैफिक बिल्कुल जीरो रहेगा। इसमें केवल कुछ ही वाहनों को जाने की इजाजत दी जाएगी, जिनमें एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों की गाड़िया शामिल हैं।

यात्रा करने के लिए इन रास्तों का करे प्रयोग

जिन लोगों को यूपी में एक-जगह से दूसरी जगह पर जाना है, तो इसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्ते निर्धारित किए हैं। जिन लोगों की अमरोहा की यात्रा करनी है, वे मुरादाबाद से अगवानपुर, अगवानपुर बाईपास से कैलासा रोड, कैलासा रोड से अमरोहा जा सकते हैं। साथ ही, जो लोग बरेली से दिल्ली आना चाहते हैं, वे मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर, हापुड और गाजियाबाद होकर दिल्ली में प्रवेश करेंगे। वहीं मुरादाबाद से मेरठ जाने के लिए भी पुलिस ने खास व्यवस्था की है। वे सभी लोग आजाद नगर से बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर होते हुए मेरठ तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

Tags

Next Story