Kanpur Road Accident: कानपुर के बिल्हौर में अनियंत्रित बस पलटी, कई यात्री घायल

Kanpur Road Accident: कानपुर के बिल्हौर में अनियंत्रित बस पलटी, कई यात्री घायल
X
दिल्ली से एक बस यात्रियों को भरकर बिहार के लिए निकली थी। कानपुर के बिल्लौर में एक्सप्रेसवे पर अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जानिये वजह...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सड़क दुर्घटनाएं (Road Accidents) थमने का नाम नहीं ले रही। आज कुछ समय पहले ही कानपुर (Kanpur) के बिल्लौर (Bilhaur) में भी बड़ा सड़क (Major Road Accident) हादसा हुआ है। यहां एक्सप्रेसवे पर एक अनियंत्रित बस पलट (Uncontrolled Bus Overturns) गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने का काम शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह बस का टायर फटना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से एक बस यात्रियों को भरकर बिहार के लिए निकली थी। कानपुर के बिल्लौर में एक्सप्रेसवे पर अचानक बस का टायर फट गया। इससे बस चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस पलट गई। हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे की सूचना राहगीरों ने दी और साथ ही यात्रियों को बस से निकालने का काम शुरू कर दिया। पुलिस के साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई ताकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा सके। अभी तक इस हादसे में किसी जान के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। हादसे के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Tags

Next Story