UP Corona Live : उत्तर प्रदेश आने वालों के लिए सात दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य, जानिये तमाम बड़े फैसले

देश के किसी भी राज्य से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आने वालों के लिए अब सात दिन का क्वारंटाइन (Seven Day Quarantine in UP) अनिवार्य कर दिया गया है। अगर किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में रहना पड़ेगा। इस दौरान उसके इलाज और खाने-पीने की तमाम व्यवस्थाएं योगी सरकार करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस बाबत सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण के कारण बने प्रदेश के ताजा हालात की समीक्षा की। वर्चुअली मीटिंग के दौरान उन्होंने आदेश दिया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) समेत अन्य राज्यों से प्रदेश में लौटे रहे लोगों के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। इसके लिए प्रत्येक जिले में क्वारंटीन सेंटर बनेंगे। प्रत्येक प्रवासी की आरटीपीसीआर जांच सुनिश्चित कराई जाए। कोरोना का लक्षण न मिलने पर सात दिन और लक्षण मिलने पर 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाए। क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद लोगों को बसों से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
Lucknow: CM Yogi Adityanath holds a virtual meeting with members of 'COVID-19 management Team-11', over #COVID19 situation.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2021
The CM tested positive for COVID yesterday. pic.twitter.com/TT6d3DQgs9
सीएम ने आदेश दिया कि अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले सभी लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर समेत तमाम जरूरी जानकारियां रजिस्टर में मेंटेन की जाए। इसके अलावा निगरानी समितियां कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर पर हर तीसरे दिन दौरा कर वहां के हालात की समीक्षा करें।
कोरोना संक्रमित होने के बाद पहली मीटिंग
बता दें कि सीएम योगी भी कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने बीते बुधवार अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी थी। सीएम ने कहा था कि कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, लेकिन वह तमाम कार्य वर्चुअली माध्यम से करते रहेंगे। कोरोना संक्रमित होने के बाद यह उनकी पहली मीटिंग थी। इस मीटिंग के माध्यम से सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद उनकी प्रदेश पर पूरी नजर है और कोरोना महामारी में किसी प्रकार की लापरवाही की अभी भी कोई गुंजाइश नहीं है।
इन जिलों में नाइट कर्फ्यू का टाइम बदला
योगी सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कई जिलों के नाइट कर्फ्यू के समय में भी बदलाव कर दिया है। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली और बलिया में अब रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली और बलिया में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगेगा: दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री #COVID19 pic.twitter.com/xeGG5ENTxv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS