Meerut: नशे में धुत ट्रक चालक ने कार को 3 KM तक घसीटा, लोगों ने कहा एक्शन मूवी जैसा सीन, देखें वीडियो

बीते कुछ दिनों से लगातार सड़कों पर घसीटने का मामला सुनने को मिल रहा है। कभी किसी इंसान को घसीटा जा रहा है, तो कभी किसी वाहन को। उत्तर प्रदेश के मेरठ से घसीटने का एक और मामला सामने आया है। इस घटना में नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने पहले तो एक कार को टक्कर मारी, फिर उसे 3 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। उस वक्त कार में 4 लोग मौजूद थे। कार को घसीटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला रविवार रात मेरठ के परतापुर इलाके में घटित हुई। जहां नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने कार में टक्कर मारी फिर उसे घसीटते हुए तीन किलोमीटर तक ले गया। जब ट्रक ने कार को टक्कर मारी उस वक्त कार में 4 लोग मौजूद थे, लेकिन टक्कर लगने के बाद चारों लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रविवार रात मेरठ के परतापुर के पास दिल्ली रोड पर ट्रक ड्राइवर अमित शराब के नशे में धुत होकर लहराते हुए ट्रक चला रहा था। इस क्रम में ट्रक ड्राइवर ने कई कारों को टक्कर मार दी। इसके बाद एक कार चालक ने ट्रक को ओवरटेक कर उसे रोक लिया, फिर ट्रक ड्राइवर अमित और कार चालक में खूब बहस हुई। इतने में ही अमित गुस्से में आ गया और ट्रक चलाकर सामने खड़ी कार में टक्कर मारकर उसे घसीटते हुए ले गया। तभी कार में सवार चारों लोगों ने फौरन कार से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक चालक को रोकने के लिए अन्य वाहन चालकों ने मिलकर ट्रक के सामने अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी, इसके बाद ट्रक चालक रूका। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह घटना देखकर ऐसा लगा जैसे किसी एक्शन फिल्म की शूटिंग चल रही हो। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची और पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS