यूपी पुलिस ने सिंगर नेहा सिंह राठौर को भेजा नोटिस, ‘यूपी में का बा’ गाने पर पूछे 7 सवाल, जानें मामला

यूपी पुलिस ने सिंगर नेहा सिंह राठौर को भेजा नोटिस, ‘यूपी में का बा’ गाने पर पूछे 7 सवाल, जानें मामला
X
‘यूपी में का बा’ गाने पर पुलिस पूरी तरह से सख्त नजर आ रही है, पुलिस ने सिंगर नेहा सिंह राठौर को भेजा नोटिस, पूछे ये 7 सवाल।

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर में मां बेटी की जलकर मौत हो गई थी। जिसके बाद सिंगर नेहा सिंह राठैर ने एक गाना गाया था। ‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाने सामने आने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में तहलका मचा गया है। नेहा सिंह राठौर एक अलग ही तेवर में नजर आ रही थी। नेहा सिंह राठौर ने अपने गानों से सभी का दिल जीता है। यूपी में का बा, बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा’- बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार-बार बा। बुलडोजर बाबा के यही पर नाज बा।

‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाने को लेकर नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। दरअसल, इस गाने पर यूपी पुलिस सख्त नजर आ रही है। साथ ही साथ पुलिस ने मंगलवार को नोटिस देकर जवाब मांगा है। कानपुर में हुए अग्निकांड को लेकर यह गाना अब विवाद बन गया है। प्रशासन का कहना है कि ‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाना समाज में एक तरह का तनाव बनाने का काम है।

वहीं, दिए गए नोटिस में कुल 7 सवालों का जवाब मांगा गया है। इस जवाब को देने के लिए नेहा सिंह राठौर को 3 दिनों का समय दिया गया है। साथ ही पुलिस ने कहा कि अगर नेहा सिंह राठौर से पूछे गए सवालों से संतोषजनक जवाब नहीं मिले तो तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी।

नेहा सिंह राठौर से मांगे 7 सवालों के जवाब

  • क्या आप इस वीडियो में है या नहीं
  • वहीं आप अगर इस वीडियो में है तो आपके अपने यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore और ट्विटर अकाउंट nehafolksinger पर क्या वह स्वंय ‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाना अपलोड किया गया था या नहीं।
  • यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट आपका स्वंय का चैनल है या नहीं।
  • ‘यूपी में का बा सीजन 2’ खुद लिखा और गाया गया है या नहीं।
  • इस गाना का वीडियो स्वयं लिखा गया है। इसका प्रमाण आपके पास है या नहीं।
  • यदि गाना दूसरे व्यक्ति ने लिखा है तो इसे सत्यापित करवाया था या नहीं।
  • इस गानो से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं या नहीं।

Tags

Next Story