यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने मदरसे का किया औचक निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाया, दिए यह टिप्स

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने मदरसे का किया औचक निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाया, दिए यह टिप्स
X
Survey of Unrecognized Madrasas in UP: यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे की रिपोर्ट शासन को जमा कराने की अंतिम तिथि है। इस दौरान आज मंत्री दानिश आजाद ने लखनऊ के मदरसे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यूपी के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आज लखनऊ के गोमतीनगर के मदरसा दारूल उलूम वारसिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल बच्चों को पढ़ाया बल्कि पाठ्यक्रम याद करने के भी अहम टिप्स दिए। उनके दौरे से मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे भी बेहद उत्साहित नजर आए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे की रिपोर्ट शासन को जमा कराने की अंतिम तिथि है। मैं यहां गोमतीनगर के मदरसे में पहुंचा ताकि यहां की व्यवस्था देख सकें। उन्होंने कहा कि मदरसा दारूल उलूम वारसिया मान्यता प्राप्त मदरसा है। यहां देखकर लगा कि योगी सरकार ने बच्चों के लिए जो लक्ष्य तय किया है, वो अब साकार होता दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य यही है कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे किसी से भी पीछे न रहे। वे केवल कौम के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी उनके योगदान की अहम जरूरत है। उन्होंने कहा कि यहां हमारे पढ़ने वाले बच्चे धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं। राष्ट्रगान भी गा रहे हैं। यह दर्शाता है कि हमारी भावी पीढ़ी हमारे देश को और मजबूत करेगी।

सर्वे रिपोर्ट पेश करने का अंतिम दिन आज

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि आज गैरमान्यता प्राप्त मदरसों की सर्वे रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद किसी भी मदरसों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मैं निरंतर मदरसों का सर्वे करता रहता हूं। अगर कोई आंखों से बच जाए तो बच्चे भी बता देते हैं कि उन्हें क्या परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमारा चाहते हैं कि यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले सभी बच्चे देश के योगदान में अहम योगदान करें।

Tags

Next Story