Gorakhnath Temple Attack: मंत्री संजय निषाद का विपक्ष पर हमला, बोले- भाजपा की जीत से दिखा रहे बौखलाहट

Gorakhnath Temple Attack: मंत्री संजय निषाद का विपक्ष पर हमला, बोले- भाजपा की जीत से दिखा रहे बौखलाहट
X
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि गोरखनाथ थाने के गेट नंबर एक के पास रविवार की शाम सात बजे ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों पर एक व्यक्ति ने हमला किया और धार्मिक नारे भी लगाए। हमले में दो सिपाही घायल हुए। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान गोरखपुर निवासी अहमद मुर्तुजा के रूप में हुई है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एटीएस (ATS) और एसटीएफ (STF) गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) के बाहर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले (Attack) करने के मामले की जांच तेज कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे बड़ी साजिश लग रही है। उत्तर प्रदेश के एसीएस होम अवनीश अवस्थी (ACS Home Avnish Awasthi) ने भी ऐसी ही आशंका व्यक्त की है। उधर, केंद्रीय मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने तो इस हमले के पीछे पूर्व सरकारों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री संजय निषाद ने इस घटना की निंदा करते हुए पूर्व सरकारों पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार जो पारंपरिक वोट बैंक के सहारे चल रही थी, वे भाजपा की ऐतिहासिक जीत से बौखलाए हैं। ऐसा कोई भी व्यक्ति मिलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

वहीं एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि गोरखनाथ थाने के गेट नंबर एक के पास रविवार की शाम सात बजे ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों पर एक व्यक्ति ने हमला किया और धार्मिक नारे भी लगाए। हमले में दो सिपाही घायल हुए। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान गोरखपुर निवासी अहमद मुर्तुजा के रूप में हुई है।

Also Read: गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले के तार बड़ी साजिश से जुड़े! जानिये आरोपी ने क्या खुलासा किया?

उन्होंने कहा कि एटीएस और एसटीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है और हम सभी एजेंसियों के संपर्क में हैं। आरोपी के पास से बरामद चीजों का परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, इसमें टेरर एंगल भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह मामला एटीएस को ट्रांसफर किया गया और गहराई से विवेचना की जा रही है।

उधर, उत्तर प्रदेश के एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस बात की संभावना को नकारा नहीं जा सकता कि आरोपी के बड़े संबंध हो सकते हैं। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं इस हमले का संबंध किसी आतंकी साजिश से तो नहीं है।

Tags

Next Story