Gorakhnath Temple Attack: मंत्री संजय निषाद का विपक्ष पर हमला, बोले- भाजपा की जीत से दिखा रहे बौखलाहट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एटीएस (ATS) और एसटीएफ (STF) गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) के बाहर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले (Attack) करने के मामले की जांच तेज कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे बड़ी साजिश लग रही है। उत्तर प्रदेश के एसीएस होम अवनीश अवस्थी (ACS Home Avnish Awasthi) ने भी ऐसी ही आशंका व्यक्त की है। उधर, केंद्रीय मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने तो इस हमले के पीछे पूर्व सरकारों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री संजय निषाद ने इस घटना की निंदा करते हुए पूर्व सरकारों पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार जो पारंपरिक वोट बैंक के सहारे चल रही थी, वे भाजपा की ऐतिहासिक जीत से बौखलाए हैं। ऐसा कोई भी व्यक्ति मिलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
पिछली सरकार जो पारंपरिक वोट बैंक के सहारे चल रही थी वे भाजपा की ऐतिहासिक जीत से बौखलाए हुए हैं। ऐसा कोई भी व्यक्ति मिलता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई होगी। इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं: गोरखपुर मंदिर में हुई घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद https://t.co/AkOaCxQn6V pic.twitter.com/t2bsiB05nA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2022
वहीं एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि गोरखनाथ थाने के गेट नंबर एक के पास रविवार की शाम सात बजे ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों पर एक व्यक्ति ने हमला किया और धार्मिक नारे भी लगाए। हमले में दो सिपाही घायल हुए। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान गोरखपुर निवासी अहमद मुर्तुजा के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि एटीएस और एसटीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है और हम सभी एजेंसियों के संपर्क में हैं। आरोपी के पास से बरामद चीजों का परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, इसमें टेरर एंगल भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह मामला एटीएस को ट्रांसफर किया गया और गहराई से विवेचना की जा रही है।
उधर, उत्तर प्रदेश के एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस बात की संभावना को नकारा नहीं जा सकता कि आरोपी के बड़े संबंध हो सकते हैं। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं इस हमले का संबंध किसी आतंकी साजिश से तो नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS