यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने ओपी राजभर पर साधा निशाना, कहा- अपनी भाषा को मर्यादित रखें

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली यूपी सरकार (UP Government) में मंत्री और निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओपी राजभर (OP Rajbhar) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि ओपी राजभर को भाषा की मर्यादा समझनी चाहिए। खास बात है कि संजय निषाद ने जहां ओपी राजभर पर तंज कसा तो वहीं नसीहत भी दे डाली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदोई में मछुआरा समुदाय की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद संजय निषाद ने कहा कि यूपी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी योगी सरकार पर हमला बोल रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि जनता ने भारी बहुमत से बीजेपी को जिताया है। उन्होंने कहा कि ओपी राजभर को मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस दौरान संजय निषाद ने ओपी राजभर पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि उनके सलाहकार बहकाते हुए उन्हें कहीं भी ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश सुबह चाय किसी की पीते हैं.. जलेबी किसी दूसरे की खाते हैं… खाना किसी और का खाते हैं… और शाम को बतियाने चौथे के पास जाते हैं।
एक सवाल के जवाब में संजय निषाद ने ओपी राजभर को नसीहत भी दे डाली। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के पुराने सहयोगी रहे हैं। उनके सहयोग से वह मंत्री बने। इस वजह से लायक बने कि सीटें सीटें जीते थे और अभी भी जीते हैं। बीजेपी में आना चाहिए, इस बारे में ओपी राजभर को विचार करना चाहिए, यह उनके हाथ में हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता सत्ता सुख दे सकती है, न्याय कर सकती है और समाज के लिए कुछ कर सकते हैं। इसका फैसला ओपी राजभर पर ही निर्भर है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया। अब प्रदेश का सही मायने में विकास हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS