यूपी मिशन 2022 : ओवैसी कर रहे पश्चिमी यूपी का दौरा, संभल में लगे 'शेर आया' के नारे, वीडियो में देखिये माहौल

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है। प्रधानमंत्री के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज के दौरे को विपक्ष चुनावी जंग का बिगुल मानकर चल रहा है। यही कारण है कि अब एआईएमआईएम भी चुनावी मैदान में पूरी तरह से कूद गई है। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य मुसलमानों के बीच एआईएमआईएम पार्टी के रसूख की थाह लेना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी गाजियाबाद, हापुड़ अमरोहा संभल होते हुए मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका जगह-जगह कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया। उन्होंने गाजियाबाद के डासना में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। वे मसूरी और संभल में भी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। असदुद्दीन ओवैसी को पूरी उम्मीद है कि बिहार की तरह यूपी में भी अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है। बिहार में ओवैसी की पार्टी के पांच नेता विधाययक चुने गए थे।
Live- सम्भल, उत्तर प्रदेश #यूपी_में_ओवैसी #MissionUttarPradesh2022 #AIMIMUttarPradesh pic.twitter.com/sJBs15VZTJ
— Shaukat Ali (@imshaukatali) July 15, 2021
बता दें कि ओवैसी बीती आठ जुलाई को यूपी के पूर्वांचल की यात्रा भी कर चुके हैं। वे बहराइच में गाजी सालार मसूद की दरगाह पर गए थे। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से भी मुलाकात की थी। ओवैसी ने बीजेपी के साथ ही सपा के खिलाफ भी हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि दोनों ही पार्टियों ने मुसलमानों को धोखा दिया है।
ओवैसी की पार्टी ने पिछले साल यूपी में 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें से केवल एक सीट को छोड़कर बाकी सभी में जमानत भी नहीं बच पाई थी। इस बार एआईएमआईएम प्रमुख को उम्मीद है कि यूपी की राजनीति में दमदार मौजूदगी दर्ज कराई जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS