UP MLC Election 2022: भाजपा के सभी नौ प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल, सीएम योगी रहे मौजूद

UP MLC Election 2022: भाजपा के सभी नौ प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल, सीएम योगी रहे मौजूद
X
योगी सरकार के मंत्री नरेन्द्र कश्यप कोरोना संक्रमित होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके, लेकिन उनके प्रस्तावक ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी नौ प्रत्याशियों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। यूपी विधान परिषद चुनाव की कुल 13 सीटों में से चार पर सपा की जीत तय है। इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का आज आखिरी दिन है और यह चुनाव 20 जून को होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य, जसवंत सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, दानिश आज़ाद, बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा हैं। योगी सरकार के मंत्री नरेन्द्र कश्यप कोरोना संक्रमित होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके, लेकिन उनके प्रस्तावक ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व यह प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय एकत्र हुए और इसके बाद विधान भवन के सेंट्रल हाल में पहुंचकर नामांकन किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौके पर मौजूद रहे।

Tags

Next Story