UP MLC Election 2022: अलीगढ़ में सपा प्रत्याशी जसवंत सिंह का नामांकन निरस्त, आज निर्विरोध जीतने वाले प्रत्याशियों की होगी घोषणा

UP MLC Election 2022: अलीगढ़ में सपा प्रत्याशी जसवंत सिंह का नामांकन निरस्त, आज निर्विरोध जीतने वाले प्रत्याशियों की होगी घोषणा
X
अलीगढ़ में एडीएम शहर राकेश के पटेल ने बताया कि जसवंत सिंह को नामांकन पत्र के सत्यापन के लिए उपस्थित रहने को कहा था, लेकिन वे नहीं आए। जानिये आगे क्या कहा?

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election 2022) के मद्देनजर अलीगढ़ (Aligarh) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी जसवंत सिंह (Jaswant Singh) का नामांकन पत्र (Nomination) खारिज कर दिया गया है। इसकी वजह नामांकन पत्र जमा सत्यापन के दौरान उनकी गैरहाजिरी को बताया है। चूंकि आज नाम वापस लेने का अंतिम दिन भी है, लिहाजा निर्विरोध चुने जाने वाले प्रत्याशियों का नाम भी आज ऐलान हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडीएम शहर राकेश के पटेल ने बताया कि जसवंत सिंह को नामांकन पत्र के सत्यापन के लिए उपस्थित रहने को कहा था, लेकिन वे नहीं आए। ऐसे में आरओ ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 36 के तहत नामांकन रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि इससे अब अभी तक नामांकन खारिज होने वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। मेरठ-गाजियाबाद सीट पर आठ और बांदा-हमीरपुर सीट पर पांच नामांकन पत्र पहले ही रद्द हो चुके हैं। इसी प्रकार दस्तावेजों में कमी के चलते मुरादाबाद-बिजनौर, लखनऊ, मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट पर तीन-तीन नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। आज नाम वापस लेने का आखिरी दिन है। ऐसे में आज निर्विरोध जीतने वाले प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी आज हो सकता है।

इनकी जीत लगभग तय

बीजेपी की ओर से मथुरा एटा मैनपुरी–1 से आशीष यादव आशु और मथुरा एटा मैनपुरी-2 से ओमप्रकाश सिंह के साथ ही बुलंदशहर सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र भाटी की जीत लगभग तय है। बुलंदशहर सीट से रालोद की सुनीता और बतौर निर्दलीय जगमाल व दानवीर सिंह ने नामांकन पत्र भरा था। जगमाल और दानवीर के नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं, जबकि रालोद से सुनीता ने नामांकन पत्र वापस ले लिया। वहीं एटा की बात करें तो सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह का नामांकन भी दस्तावेजी खामियों के चलते निरस्त हो चुका है।

Tags

Next Story