UP Crime : लॉकडाउन में रोजाना हो रहा था पत्नी से झगड़ा, गुस्साए पति ने लिया दिल दहला देने वाला इंतकाम

उत्तर प्रदेश के शामली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी से रोजाना हो रहे झगड़े से गुस्साए पति ने फावड़ा से सिर काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया। उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शामली में झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव पुरमाफी में बुधवार सुबह करीब आठ बजे चीख-पुकार की आवाजें सुनकर ग्रामीण सकते में आ गए। जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि अनुज नामक व्यक्ति लहुलूहान है और उसकी 35 वर्षीय पत्नी नीलम का शव पड़ा है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की तो पता चला कि दोनों के बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था।
बुधवार की सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद अनुज ने फावड़े से नीलम की गर्दन पर वार कर दिया। एक के बाद एक कई वार होने से नीलम की मौत हो गई। इसके बाद अनुज ने खुद को भी फावड़ा मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद ही हत्या की वजह बताया गया है। जांच के बाद वास्तविक कारण सामने आ पाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS