Hardoi Murder: हरदोई में नाबालिग की गला रेतकर हत्या, दोस्तों को उधार देना पड़ा भारी

Hardoi Murder: हरदोई में नाबालिग की गला रेतकर हत्या, दोस्तों को उधार देना पड़ा भारी
X
पाली कस्बा के मुहल्ला शेख सराय निवासी फैयाज का 13 वर्षीय बेटा हस्सान कक्षा सात में पढ़ाई करता था। उसके दो दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में दो दोस्तों ने अपने ही 13 वर्षीय दोस्त की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी। शव मिलने पर लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा और दोनों आरोपियों को अरेस्ट (Arrest) कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक कि जांच में आरोपियों ने हत्या की जो वजह बताई है, बेहद चौंकाने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाली कस्बा के मुहल्ला शेख सराय निवासी फैयाज का 13 वर्षीय बेटा हस्सान कक्षा सात में पढ़ाई करता था। पढ़ाई करने के साथ ही वो बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर काम सीख रहा था। मोहल्ले के रहने वाले दो युवकों से उसकी दोस्ती थी। यह दोनों भी नाबालिग बताए जा रहे हैं। दोनों ने हस्सान से कुछ दिन पहले पांच हजार रुपये मांगे थे। हस्सान ने पांच हजार रुपये का इंतजाम कर दोनों दोस्तों को दे दिया। दोनों ने कहा था कि जल्द यह राशि लौटा देंगे।

इसके बाद जब भी हस्सान ने रुपये मांगे तो वो आनाकानी करने लगे। साथ ही दबाव बनाने लगे कि दुकान से कुछ रुपये चोरी करके वो तीनों मजा कर सकते हैं। शुक्रवार की रात को तीनों दोस्त साथ थे। इस दौरान रुपयों को लेकर विवाद हो गया। दोनों दोस्त हस्सान को सुनसान जगह ले गए और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। हालांकि बताया जा रहा है कि देर रात को दोनों आरोपी थाने पहुंचे और पूरी वारदात की जानकारी दी। यह सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी का कहना है कि घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई गई है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story