Muzaffarnagar Mahapanchayat: किसान महापंचायत में लगे 'सरकार' मुर्दाबाद के नारे, टिकैत बोले- आंदोलन चलेगा, जब तक सरकार चलवाएगी

Muzaffarnagar Mahapanchayat: किसान महापंचायत में लगे सरकार मुर्दाबाद के नारे, टिकैत बोले- आंदोलन चलेगा, जब तक सरकार चलवाएगी
X
कृषि कानूनों के खिलाफ नौ माह से अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन के लिए इस महापंचायत को एक अहम पड़ाव माना जा रहा है। इसका सीधा असर यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणामों पर भी पड़ सकता है। यही कारण है कि सत्ता पर काबिज बीजेपी समेत तमाम विपक्षी दलों की भी इस महापंचायत पर नजर है। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...

केंद्र सरकार पर तीनों कृषि कानूनों (Agricultural Law) की वापसी का दबाव बनाने के लिए मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) शुरू हो चुकी है। संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर हो रही इस महापंचायत में हर तरफ किसानों का सैलाब नजर आ रहा है। जीआईसी मैदान (GIC Ground) पर महापंचायत के लिए जुटे किसानों के उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं है। चूंकि इस महापंचायत का सीधा असर यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणामों पर भी पड़ सकता है, लिहाजा सत्ता पर काबिज बीजेपी समेत तमाम विपक्षी दलों की भी इस महापंचायत पर पैनी नजर है। महापंचायत से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...

लाइव अपडेट्स

टिकैत बोले- आंदोलन कब तक चलेगा, नहीं पता

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने महापंचायत को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही यूपी की योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सरकार सभी बड़े संगठनों को बेच रही है। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। अब इसमे कुछ ही वक्त बाकी है। इसे भी देख लेंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी किसानों की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन तब तक चलेगा जब तक भारत सरकार चलवाएगी। जब तक वे बात नहीं मानेंगे आंदोलन चलता रहेगा। जब सरकार बातचीत करेगी तो हम करेंगे। देश में आज़ादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है।

राकेश टिकैत समेत तमाम नेता मंच पर आसीन

किसान नेता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। उनके साथ मंच पर योगेंद्र यादव समेत तमाम नेता नजर आ रहे हैं। महापंचायत स्थल पर सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

विपक्ष भी हमलावर

मुजफ्फरनगर महापंचायत को विपक्षी दलों ने भी अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी समेत तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पढ़ें यह रिपोर्ट...

किसान महापंचायत के मंच से लगे मोदी मुर्दाबाद के नारे

किसान महापंचायत के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। दिन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, आयोजन स्थल पर किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सड़कों पर हर जगह किसानों का सैलाब नजर आ रहा है।

राकेश टिकैत का जगह-जगह स्वागत

मुजफ्फरनगर जाते समय किसान नेता राकेश टिकैत का जगह-जगह स्वागत किया गया। मेरठ के सिवाया टोल टैक्स पर स्वागत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि हम इस आंदोलन को देश भर में जारी रखने पर भी चर्चा करेंगे।

महिलाओं ने पीएम मोदी से की यह अपील

मुजफ्फरनगर महापंचायत में महिलाएं भी अच्छी खासी संख्या में शामिल हुई हैं। महिलाओं का भी यही मानना है कि तीनों कृषि कानून काले कानून हैं और इन्हें वापस लिया जाना चाहिए। एक महिला किसान ने कहा कि हम यहां तीन कानूनों को वापस कराने के लिए आए हैं। पीएम से हमारा अनुराेध है कि नौ महीने हो गए हैं, तीनों कानूनों को वापस ले लें।



Tags

Next Story