शादी के 5 दिन बाद ही 3 बहनों के इकलौते भाई ने दी जान, पत्नी और उसके भाईयों से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

अक्सर महिलाओं को प्रताड़ित करने की खबरें आती रहती हैं। लेकिन ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले से सामने आया है। जहां एक गांव में शादी के महज 5 दिन बाद ही 23 वर्षीय नवविवाहित युवक ने अपनी पत्नी और उसके भाई द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या (suicide by consuming poison) कर ली।
पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने शनिवार को बताया कि युवक की एक सप्ताह पहले ही शादी हुई थी तथा कथित रूप से अपनी पत्नी और उसके भाई के उत्पीड़न से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। बाबरी थाना क्षेत्र (Babri police station) में शुक्रवार को यह घटना घटी। पुलिस के अनुसार मुजफ्फरनगर जिले के चूनसा गांव के रहने वाले प्रयास नाम के युवक ने आत्महत्या (suicide) कर ली। उसकी 14 नवंबर को कोमल नामक महिला से शादी हुई थी।
प्रयास की बहन सीमा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि युवक की पत्नी कोमल और साले नितिन कुमार ने उसको उत्पीड़न किया जिस वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार मृतक की बहन सीमा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं बहन ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी भाभी कोमल और भाभी के भाई नितिन कुमार (NITIN KUMAR ) द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद उसके भाई प्रयास ने आत्महत्या जैसा यह कदम उठाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) आने के बाद ही परिणाम की बात कही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS