UP News: नोएडा में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर हमला, चार गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण (Encroachment) विरोधी अभियान चला रही जिला प्रशासन की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना की जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि टीम पर हुए हमले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।
अधिकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम गुरुवार को सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव के दौरे पर थी। उसी दौरान टीम पर हमला किया गया। नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि टीम क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी। जिसमें कुछ जगह अवैध निर्माण को नष्ट कर दिया गया। उसी दौरान कुछ लोग मौके पर जमा हो गए थे। कार्रवाई करके जब टीम वापस लौटने लगी तो किसी ने पत्थर फेंका, जिससे एक सरकारी वाहन के शीशे टूट गए।
द्विवेदी के अनुसार, सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में संदिग्धों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सामग्री के जरिए घटना में शामिल बाकी लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। द्विवेदी के मुताबिक, घटना के बाद इलाके में कानून और व्यवस्था की कोई स्थिति पैदा नहीं हुई।
बता दें कि सोरखा गांव का काफी हिस्सा हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आता है। वहां लंबे समय से अवैध रूप से प्लाट काटे जा रहे थे। हाल ही में प्लाट काटकर एक जमीन पर स्कूल बना दिया गया था, जिसे लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। मामला उच्च न्यायालय में पहुंचा, जिससे मिले आदेश के बाद जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS