UP: यूपी के बहराइच में मस्जिद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 7 लोग घायल

UP: यूपी के बहराइच में मस्जिद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 7 लोग घायल
X
UP: उत्तर प्रदेश के बहराइच में मस्जिद पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। इस दौरान पारपीट के साथ लाठीडंडे भी चले है, जिसमें 7 लोग घायल हो गए।

UP News: उत्तर प्रदेश के बराइच से एक खबर सामने आई है। बहराइच में मस्जिद पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। इस दौरान पारपीट के साथ लाठीडंडे भी चले हैं। इसके साथ ही मस्जिद पर कब्जेदारी को लेकर देवबन्दी और वरेलवी मसलक के लोग आपस में ही भीड़ गए। वहीं, मारपीट में 7 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। साथ ही मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इजाल के लिए भर्ती कराया है।

इस मामले पर पुलिस ने कहा की मारपीट में हुए घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें... दोस्त ने उठाया भरोसे का फायदा, शादी का झांसा देकर महिला मत्र से महीनों तक किया रेप

पहले भी हो चुकी है दो गुटों में मारपीट

उत्तर प्रदेश के संभल जिला से 17 जून, 2023 को मारपीट की घटना सामने आई थी। जहां, मस्जिद के अंदर दो गुटों में पारपीट हुई थी। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई था। इतना ही नहीं, इस दौरान मारपीट में 6 लोग घायल हो गए थे। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और मामले की जांच की थी। साथ ही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। इसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया था।

Tags

Next Story