UP: CM योगी ने नोएडा को दी बड़ी सौगात, 1700 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का किया शिलान्यास

UP: CM योगी ने नोएडा को दी बड़ी सौगात, 1700 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का किया शिलान्यास
X
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में 1700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में 1700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर इस 1718.66 करोड़ की लागत से बनी नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 124 परियोजनाओं (Projects) का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वहीं, पृथला सिग्नेचर ब्रिज (Prithla Signature Bridge) को भी चालू कर दिया गया। इसी बीच सीएम योगी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया है। इस दौरान सीएम ने विपक्षी पार्टियों का बिना नाम लिए ही जमकर हमला बोला।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में सबसे पहले इमरजेंसी के 48 साल होने पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक पर भी सीएम ने तंज कसा है। सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जेपी और लोकनायक के साथ इमरजेंसी लगने पर विरोध किया था, आज वही अपने फायदे के लिए कांग्रेस के पास जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें... बीजली कटौती पर CM योगी सख्त, अधिकारियों को दिए जल्द ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश

'अब ठंडे हो गए यूपी के माफिया'

मुख्यमंत्री ने भाषण के दौरान अपने तेवर में नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी में पूरी व्यवस्था अब कानून के हाथ है और माफिया राज खत्म हो गया है। साथ ही सीएम ने कहा कि जिस तरह से यूपी में माफिया ठंडे हो गए हैं। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि 2027 तक भारत दुनिया का तीसरा अर्थव्यवस्था बनने वाला है, तो वहीं पाकिस्तान एक-एक रोटी को मोहताज (Pakistan Dependent On Every Bread) होने वाला है। पाकिस्तान की स्थिति बहुत ही खराब दिशा में जा रही है। अपने भाषण के संबोधन करने के बाद मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे। इसके बाद सीएम नोएडा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Tags

Next Story