UP: बिजनौर में मधुमक्खियों का आतंक, झुंड ने किया हमला, एक की मौत और 5 की हालत गंभीर

UP: बिजनौर में मधुमक्खियों का आतंक, झुंड ने किया हमला, एक की मौत और 5 की हालत गंभीर
X
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नगीना थाना क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि उसकी पत्नी समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, नगीना थाना क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि उसकी पत्नी समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

काम कर घर लौट रहे थे पति-पत्नी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधुमक्खियों के हमले में मरने वाले शख्स की पहचान उदेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करके अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। उदेश की मधुमक्खियों के बुरी तरह काटने से मौत हो गई है।

पत्नी की हालत गंभीर

मधुमक्खियों के काटने से उदेश की पत्नी समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही गांव वालों ने उदेश को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उदेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी की इलाज नगीना सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

ट्यूशन से लौट रही लड़कियों पर भी मधुमक्खियों का हमला

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार रंजन ने बताया कि अन्य घायलों की पहचान कर ली गई है, उन सभी को भी स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी लड़कियां ट्यूशन पढ़कर अपने घर वापस आ रही थी।

गांव वालों ने मधुमक्खियों को भगाया

मामले की जानकारी होते ही गांव वालों ने धुआं करके मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की और फिर मधुमक्खियों को भगाया। गांव वालों की मानें तो अब खेत में जाने से भी उन्हें डर लग रहा है। वहीं, इस तरह का मामला पहले भी कई जगहों से सामने आ चुका है।

Tags

Next Story