Noida सड़क हादसे में दिल्ली के इंजीनियर की मौत

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के बरौला (Baraula) मोड़ के पास गुरुवार देर रात हुए एक सड़क हादसे इंजीनियर की मौत हो गई। मृतक युवक एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में इंजीनियर था। इस घटना का जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक दिल्ली के बुराड़ी (Burari) का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सेक्टर-49 थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-59 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में काम करने वाला पवन कुमार गुरुवार देर रात 11.30 बजे के आसपास मोटरसाइकिल से सेक्टर-49 के हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहा था, तभी एक अज्ञात चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिसमें पवन कुमार की मौत हो गई।
सिंह के मुताबिक, राहगीरों ने हादसे में गंभीर रूप से घायल पवन को नोएडा के प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को देर रात 11.30 बजे बरौला मोड़ के पास सड़क हादसे की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला की युवक को स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS