आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर, चार की मौत, पांच घायल

आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर, चार की मौत, पांच घायल
X
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को घने कोहरे के बीच बस की ट्रक से भयंकर टक्कर हो गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को सुबह घने कोहरे के बीच बस की ट्रक से भयंकर टक्कर हो गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि एक बस सोमवार को गुजरात के राजकोट से नेपाल जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े पांच बजे औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच बस एक ट्रक से पीछे से जा टकराई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला ने इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई और बाकि पांच लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक वॉल्वो बस ट्रक से टक्कर हुई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और इस हादसे में पहले से ही मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोगों घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में संबंध में मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story