UP News: युवक ने पैसों के लेनदेन में की दोस्त की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

UP News: युवक ने पैसों के लेनदेन में की दोस्त की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
X
UP News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के भवन थाना क्षेत्र के गांव में 23 दिसंबर से लापता एक युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया है।

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले से एक युवक का शव गन्ने में मिला है। जिले के भवन थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 दिसंबर से लापता एक युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार युवक की पैसों के लेनदेन के विवाद में हत्या (Murder) कर दी गई थी। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी है।

शामली के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक झा ने बताया कि शामली जिले के भवन थाना क्षेत्र के भैसानी इस्लामपुर गांव में 23 दिसंबर से लापता युवक नाजिम (22) का शव पुलिस ने सोमवार को गन्ने के एक खेत में बरामद किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मारूफ और उसके दोस्त सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपी मारूफ की निशानदेही पर शव बरामद किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने नाजिम की ईंटों से मारकर हत्या की थी और उसके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था। हत्या करने के पीछे का कारण बताते हुए मारूफ ने बताया कि पैसों के लेनदेन के चलते नाजिम से विवाद हो गया था। इसी के कारण नाजिम की हत्या की, परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए मारूफ पर आरोप लगाया था कि वह नाजिम को अपने घर बुलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मारूफ को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story