UP News: फिरोजाबाद में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले की में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। जिले की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार को नकली नोट (Fake Note) छापने वाले एक गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो लाख 97 हजार एक सौ रुपये के जाली नोट भी बरामद किए हैं। इस मामले की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी है।
पुलिस ने नोट बनाने की नकली फैक्ट्री का संचालन करने वाले मास्टरमाइंड तथा 25 हजार रुपये के इनामी वांछित समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 2,97,100 के नकली नोट बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक (SP) आशीष तिवारी ने बताया कि नकली नोट छापने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड तेजिंदर पर 25 हजार रुपये का इनाम था और दिल्ली तिहाड़ जेल में भी वह आजाद रहा है। तिवारी ने बताया कि जेल से रिहा होने के बाद तेजिंदर नकली नोट छापने के धंधे में सक्रिय हो गया और विकास उर्फ विक्की बॉक्सर उसके साथ शामिल हुआ जो पहले भी नकली नोटों के कारोबार में जेल जा चुका है।
एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि मास्टरमाइंड तेजिंदर, विकास और विक्रम सिंह जादौन समेत पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से नकली नोट बनाने वाले कंप्यूटर प्रिंटर एवं अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं। एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में इस गिरोह के लोगों की तलाश की जा रही है। इसके साथ इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS