UP News: बलिया में खतरनाक सड़क हादसा, दो की मौत, दो घायल

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बलिया (Ballia) जिले के दो थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्र और एक युवक की मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटनाओं में दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, उभांव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में बुधवार शाम कोचिंग से साइकिल से वापस घर जा रहे दो छात्र सुमित (11) व विश्व कांत (10) मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। जिसमें एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
पुलिस ने इस मामले में बताया कि दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया और विश्वकांत को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्राली चालक हादसे के बाद फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
वहीं दूसरी घटना में बलिया जिले के ही भीमपुरा-रतनपुरा मार्ग से सामने आई। जहां भीमपुरा कस्बे के समीप एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों अभय कुमार सिंह (18) व अमन कुमार सिंह (20) को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अभय कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया और अमन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। फिलहाल उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के सेमराजपुर गांव के रहने वाले हैं। घटना के समय वह भीमपुरा बाजार से घर जा रहे थे। पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS