UP News: राजमार्ग में बाधा बन रहे हनुमान मंदिर को एक फीट पीछे हटाया, 67 फीट पीछे खिसकाने की है योजना

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने में बाधा बन रहे हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) को पूजा-अर्चना के बाद जैक और चैनल के माध्यम से एक फीट पीछे हटा दिया गया। जिले के तिलहर क्षेत्र की एसडीएम राशि कृष्णा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए मंदिर को 67 फीट पीछे खिसकाने की कार्ययोजना बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि कछियानी खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर को पीछे खिसकाने की कवायद 16 अक्टूबर को शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार इस तकनीक का प्रयोग किया गया है। जिसके तहत पूरे मंदिर को खिसकाकर 67 फीट पीछे ले जाया जाएगा।
कृष्णा के मुताबिक, मंगलवार शाम को पूजा-अर्चना के बाद मंदिर को पीछे खिसकाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान एनएचआई के अधिकारी और पुलिस बल भी मौजूद रहा। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर 250 जैक के सहारे पूरे मंदिर को उठाया गया और फिर शाम तक करीब एक फीट पीछे खिसका दिया गया।
आने वाले दिनों में मंदिर को 67 फीट तक पीछे ले जाने की योजना है। हनुमान मंदिर के महंत राम लखन गिरी ने कहा कि मंदिर को पीछे ले जाने में हमारी कोई सहमति नहीं है। इस मंदिर को न हटाए जाने के संबंध में दो मुकदमे अदालत में विचाराधीन हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS