प्रेमिका की तबीयत बिगड़ने पर दवा लेकर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने कराई शादी

प्रेमिका की तबीयत बिगड़ने पर दवा लेकर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने कराई शादी
X
UP News: यूपी के कमालपुर (Kamalpur) से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका की तबीयत बिगड़ने पर प्रेमी दवा लेकर उसके घर गया। युवती के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया। इसके बाद युवती के पिता ने युवक को शादी करने की बात कही। युवक के मना करने बावजूद भी प्रेमिका परिजनों ने युवक से शादी (Marriage) करा दी।

UP News: उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के कमालपुर (Kamalpur) से एक मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका की तबीयत बिगड़ने पर प्रेमी दवा लेकर उसके घर पहुंच गया। इसके बाद युवती के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया। फिर युवती के पिता ने युवक को शादी करने की बात कही। युवक के मना करने बावजूद भी प्रेमिका परिजनों ने युवक से शादी (Marriage) करा दी। हालांकि, इस शादी (Marriage) को लेकर युवक के परिजन राजी नहीं हुए। इसके बाद युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी।

यह घटना रविवार की है। जब एक युवक अपनी प्रेमिका के घर उसकी तबीयत बिगड़ने पर दवा लेकर पहुंच गया। जहां प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़ कर शादी की बात कही।युवक के मना करने के बाद भी युवती के पिता नहीं मानें और पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में युवती के पिता ने दोनों की काली माता मंदिर में शादी करा दी।

यें भी पढ़ें:- बाघ के दहशत से सहमा लखीमपुर खीरी, एक महीने में 3 लोगों हुए शिकार

बता दे कि, इस बात को लेकर युवक के परिजनों में काफी आक्रोश है। हालांकि, कुछ देर मनौव्वल के बाद विवाद शांत हुआ। बता दें कि युवक का नाम सौरभ निवासी बभनियांव और युवती का नाम सपना निवासी जमुर्खा गांव है। शनिवार के दिन सपना की तबीयत बिगड़ी तो सौरभ अपनी प्रेमिका के लिए दवाई लेकर उसके घर गया था। जहां उसे युवती के परिजनों पकड़ लिया। युवती के परिजनों को पकड़ने के बाद युवक ने साफ- साफ सभी बातें बता दी। सौरभ ने बताया कि वह और सपना का पिछले तीन सालों से रिलेशनशिप में है। इसके बाद युवती के पिता रामराज ने युवक के पिता से बात की और दोनों की शादी करने के लिए कहा, लेकिन युवक के घर वाले शादी के लिए मनाही कर दी। इसके बाद युवती के पिता ने युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए शादी का झांसा देकर पुत्री के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। थाने में रिपोर्ट के बाद चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया और समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शादी के लिए तैयार कराया। दोनों की मंदिर में शादी करवाई गई।

Tags

Next Story