UP News: सरकारी स्कूल में 'मदरसे वाली प्रार्थना', प्रधानाचार्य निलंबित

UP News: सरकारी स्कूल में मदरसे वाली प्रार्थना, प्रधानाचार्य निलंबित
X
विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत पर सरकारी स्कूल में मदरसे वाली प्रार्थना कराए जाने के आरोप में स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है।

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में मदरसे वाली प्रार्थना कराए जाने के आरोप में स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एक शिक्षामित्र के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष ने इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षामित्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

जिसको लेकर शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने गुरुवार को बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की ओर से फरीदपुर स्थित एक सरकारी उच्चतर प्राथमिक स्कूल में 'मेरे अल्लाह, मेरे अल्लाह' वाली प्रार्थना कराए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि हिन्दू परिषद ने इसे मदरसे वाली प्रार्थना बताकर प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी और शिक्षामित्र वजरुद्दीन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश का आरोप लगाया था।

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि प्रार्थना का एक वीडियो भी सामने आया है और विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर के शिकायती के आधार पर प्रधानाचार्य और शिक्षामित्र के खिलाफ बुधवार को शिकारत दर्ज कर ली गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी के कहने पर शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से 'मदरसे वाली प्रार्थना' करा रहे थे और विरोध करने पर बच्चों को धमकी दी जाती थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रधानाचार्य सिद्दीकी को निलंबित कर दिया गया है। जबकि शिक्षामित्र वजरुद्दीन के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

Tags

Next Story