UP News: लखनऊ में मेजर का डीजे को लेकर हुआ विवाद, कार को लगाई आग

UP News: लखनऊ में मेजर का डीजे को लेकर हुआ विवाद, कार को लगाई आग
X
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होटल में डीजे बजाने से मना करने पर कुछ लोगों ने मेजर के घर के सामने खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया।

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पॉश इलाके गोमती नगर (Gomti Nagar) के विशाल खंड में होटल में डीजे बजाने से मना करने पर कुछ लोगों ने सेना के मेजर के घर के सामने खड़ी कार में आग लगा दी।

अपर पुलिस उपायुक्त अली अब्बास के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना में दो नामजद और चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि विशाल खंड में रहने वाले मेजर अभिजीत सिंह के घर के पास होटल मिलानो कैफे है।

आरोप है कि रविवार देर रात कैफे में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। इस पर मेजर ने कैफे संचालकों से डीजे बंद करने को कहा, लेकिन संचालकों ने उनकी बात नहीं सुनी और मेजर और कैफे संचालकों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद में पुलिस को शिकायत की गई और डीजे बंद करवाया गया।

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक मेजर का आरोप है कि डीजे बंद हो जाने के बाद वह घर आकर सो गए और सुबह साढ़े तीन बजे करीब उनकी कार जलती हुई मिली। जब तक वह आग पर काबू पाते, उनकी कार पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने बताया कि मेजर अभिजीत सेना में कार्यरत हैं और इन दिनों छुट्टियों में अपने घर आए हुए हैं।

मेजर की तहरीर के अनुसार, सोमवार सुबह करीब तीन बजे कुछ नवयुवकों ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा और उसमें आग लगा दी। तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। थाना गोमतीनगर में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में होटल के दो कर्मचारियों के खिलाफ नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही हैं।

Tags

Next Story