UP News: बुजुर्ग दंपत्ति की निर्मम हत्या, दस लाख की लूट

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में शुक्रवार को एक बुजुर्ग दंपत्ति की गर्दन रेतकर हत्या करने कर लूटपाट का घटना सामने आई है। पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि बुजुर्ग दंपत्ति के घर से करीब दस लाख रुपये की चोरी भी हुई है।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि नकाबपोश लुटेरों ने पैसे के लिए एक बुजुर्ग दंपति के घर पर हमला किया। लेकिन लूटे गए कीमती सामान की सही कीमत का अभी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि परिवार बार-बार अपना बयान बदल रहा है।
मृतक दंपति की पहचान किराना दुकान चलाने वाले छम्मी लाल (80) और उनकी पत्नी इमरती देवी (75) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त विजय ढुल सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी मामला सुलझाने के लिए मौके पर बुलाया गया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार तड़के दो मोटरसाइकिलों पर आधा दर्जन लुटेरे चेहरे पर नकाब बांधे पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने पहले पीड़िता की बहू सपना और उसके दो बच्चों को बंदूक की नोक पर काबू किया और घर की चाभी मांगी। वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उसके मना करने पर लुटेरों में से एक ने अलमारी तोड़ दी और करीब 10 लाख रुपये के आभूषण और नकदी लूट लिए।
बहू सपना ने आगे दावा किया कि उसने खुद को लुटेरों से छुड़ा लिया और शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण वहां जमा हो गए। बाद में वे छम्मी के कमरे में दाखिल हुए और खून से लथपथ शवों को देखा। सपना ने पुलिस को बताया कि डकैती उस समय हुई जब उसका पति राज कुमार अपने खेत में गया हुआ था। इसी दौरान लुटेरों ने धमकी दी कि अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो वह उसे जान से मार देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS