इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, गार्डों ने स्टूडेंट्स पर चलाई गोली, कई छात्र घायल

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, गार्डों ने स्टूडेंट्स पर चलाई गोली, कई छात्र घायल
X
प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सोमवार को जमकर बवाल हुआ है, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले हैं। छात्रों ने गार्ड पर गोली चलाने का आरोप भी लगाया है।

UP News: प्रयागराज (Prayagraj) के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) में सोमवार को जमकर बवाल हुआ है, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले हैं। वहीं छात्रों ने सुरक्षा में तैनात गार्ड पर गोली चलाने का आरोप भी लगाया है। दरअसल, पूर्व छात्र नेता को सुरक्षाकर्मियों ने विश्वविद्यालय के अंदर जाने से रोक दिया। जिससे दोनों के बीच बहस होने लगी। छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें पीटा और फिर जब उनके समर्थन में छात्र आए तो उन्होंने गोली चला दी। जिसके बाद बवाल अधिक बढ़ गया। ईंट-पत्थर चलने लगे और फिर यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ के साथ ही छात्रों ने कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम संजय कुमार खत्री और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था, इसी दौरान छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच बवाल हो गया। जिसमें पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक समेत कई छात्र घायल हो गए। वहीं छात्रों ने घटना को लेकर यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों पर गोली चलाने का आरोप लगाया और गाड़ियों के शीशे तोड़ने लगे।

पुलिस का कहना है कि पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक कार से यूनिवर्सिटी के अंदर जा रहे थे, जिन्हें यूनिवर्सिटी में सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड ने रोक लिया और फिर विवेकानंद ने गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद वहां मौजूद सभी गार्डों ने विवेकानंद के साथ मारपीट कर दी। घटना की सूचना पाते ही यूनिवर्सिटी के छात्र वहां इकट्ठा होने लगे और सिक्योरिटी गार्डों के साथ मारपीट की, जिस पर एक गार्ड द्वारा फायरिंग की गई। वहीं छात्रों का कहना है कि सिक्योरिटी गार्डों को तुरंत बर्खास्त कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। इसके साथ ही उनका लाइसेंस रद्द किया जाए और वो माफी मांगें।

Tags

Next Story