UP News: मुजफ्फरनगर जिला जेल में कैदी की मौत, जेल अधीक्षक बोले...

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिला जेल (Muzaffarnagar District Jail) के एक विचाराधीन कैदी (Prisoner) की बीमारी के चलते मौत हो गई। जेल प्रशासन ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी है। प्रशासन ने बताया कि कैदी के बीमार होने पर अस्पताल ले जाया गया था, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जेल अधीक्षक सीता राम शर्मा ने मंगलवार को बताया कि जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी इजराइल (65) की सोमवार को यहां बीमारी के कारण मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कैदी को बीमार होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कैदी टीबी की बीमारी से पीड़ित था और दिल्ली, मेरठ के अस्पतालों में उसका इलाज हो रहा था। उन्होंने बताया कि तीन जून 2022 से वह एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद से जेल में बंद था।
बता दें कि मुजफ्फरनगर जिला जेल में सोमवार को एक कैदी की बीमारी के चलते मौत हो गई। जेल प्रशासन इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कैदी टीबी की बीमारी से पीड़ित था। सोमवार को बीमारी के चलते ही कैदी को जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS