UP News: स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी, मास्टरमाइंड समेत 15 गिरफ्तार, 7 विदेशी युवती भी शामिल

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में पुलिस ने जिस्मफरोशी का गोरखधंधा करने वाले एक स्पा सेंटर में छापा मारा है। इस स्पा सेंटर से पुलिस ने 7 युवतियों समेत 15 लोगों को पकड़ा है। जिसमें थाईलैंड और म्यांमार की युवतियां भी शामिल थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना ताजगंज क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने फतेहाबाद रोड पर सोमवार को एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का खुलासा किया। पुलिस ने यहां से देह व्यापार करने वाली 7 विदेशी युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तार है। इस स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली की फतेहाबाद रोड पर एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने यहां छापा मारकर 15 लोगों को पकड़ा है। जिसमें 3 थाईलैंड, 2 म्यांमार और 2 असोम की रहने वाली युवती हैं। पुलिस ने इन सभी विदेशी युवतियों पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर होटल के बेसमेंट में चल रहा था। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि युवतियों को ठेके पर यहां बुलाया गया था। नए साल पर ज्यादा की मांग की गई थी, क्योंकि आगरा में बाहर से भी लोग आते हैं। पुलिस के अनुसार विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आगरा आई थी। पूछताछ में खुद युवतियों ने कबूल किया कि वह ज्यादा पैसे कमाने के चलते देह व्यापार के धंधे में आईं और काफी समय से यहां रहकर देह व्यापार का काम कर रही हैं।
सिटी एसपी विकास कुमार ने इस मामले में बताया कि ताजगंज क्षेत्र के एक स्पा में सोमवार को छापा मारा गया। जहां 8 पुरुष और 7 महिलाओं को हिरासत में लिया गया। इसके साथ वहां से लगभग 1.5 लाख रुपए, 3 आधार कार्ड, 1 लैपटॉप और 18 मोबाइल बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार करवाने वाला मास्टरमाइंड अमित मिश्रा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS