UP News: नोएडा में पार्किंग को लेकर जमकर चले लात-घूसे, दुकान में भी तोड़फोड़, Video Viral

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। नोएडा में आए दिन इस तरह की मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। इस बार नया मामला नोएडा सेक्टर-46 स्थित मार्केट का सामने आया है। जहां कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मामला 19 जनवरी का बताया जा रहा है। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेकर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में मारपीट कार सवारों और दुकानदारों के बीच हुई है। पुलिस ने मुताबिक, कार सवारों ने दुकान के सामने कार पार्क कर दी थी। जिसके बाद दुकानदार ने कार हटाने को कहा था। इसके बाद ही मामला आगे बड़ा है। आरोप है कि आरोपियों ने दुकानदार पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस घटना का एक भी अब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक एक-दूसरे पर कुर्सी और मेज फेंकते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कुछ युवकों के हाथ में लोहे की रॉड भी दिखाई दे रही है।
इस संबंध में नोएडा पुलिस ने बताया कि मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी मार्केट का है। जहां दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दुकानदार व कार सवारों के बीच झगडा हो गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाते दें कि नोएडा में इस तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इससे पहले नए साल की पार्टी के ग्रेटर नोएडा की सिटी फर्स्ट एवेन्यू के पार्क में सोसायटी के ही कुछ लोगों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की और कुछ युवकों के साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में 2-3 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS