UP News: लड़की के अपहरण मामले में फरार युवक ने खुद को मारी गोली

UP News: लड़की के अपहरण मामले में फरार युवक ने खुद को मारी गोली
X
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात गेस्ट हाउस में ठहरे युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है युवक बरेली का रहने वाला था और दूसरे समुदाय की युवती को अगवा करने के मामले में फरार था।

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात गेस्ट हाउस में ठहरे युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है युवक बरेली का रहने वाला था और दूसरे समुदाय की युवती को अगवा करने के मामले में फरार था। देर सोमवार रात एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने घटनास्थल की जांच कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के फाइवं इंक्वेल निवासी युवक अलीम (25) पिछले कुछ दिनों से सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित मॉडर्न गेस्ट हाउस ठहरा हुआ था। बताया जा रहा है कि अलीम पर एक लड़की को अगवा करने का आरोप था। जिसके चलते वह कुछ दिनों से फरार था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीम अपने साथी ककराला निवासी आलम के साथ गेस्ट हाउस में ठहरा था। सोमवार रात जब अलीम ने खुद को गोली मार ली, जिसकी सूचना साथ में रह रहे दोस्त आलम ने अलापुर थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन पहले अलीम बरेली की एक हिंदू लड़की को भगा कर ले गया था। उन्होंने बताया कि बरेली पुलिस ने युवती को दिल्ली में पकड़ कर परिजनों को सौंप दिया और अलीम की तलाश शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि अलीम की तलाश करने के लिए उसके दोस्त और परिजनों से भी पूछताछ करने पर पता चला की उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अलीम से रिश्ता तोड़ लिया था। पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में अलीम के दोस्त आलम से पूछताछ की जा रही है, हालांकि शुरुआती जांच में आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि अलीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story