UP Oxygen Crisis: मुरादाबाद में थम गई कई जिंदगियों की सांसे, बलिया में नर्स और वार्ड ब्वॉय से मारपीट

उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की रिकॉर्ड सप्लाई होने के बाद भी कई जगह इसकी भारी किल्लत बनी है। गुरुवार को ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से जहां मुरादाबाद में करीब 17 लोगों की मौत बताई जा रही है, वहीं बलिया में ऑक्सीजन न मिलने पर कुछ लोगों द्वारा नर्स और वार्ड ब्वॉय पर हमला करने की सूचना सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुरादाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में 17 लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने सिर्फ 6 मरीजों की मौत की पुष्टि की है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 15 से 20 लोगों की मौत होने का दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में एसडीएम सदर प्रशांत तिवारी के हवाले से कहा गया है कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन मौजूद थी। इस मामले की जांच सीएमओ के नेतृत्व में की जा रही है।
बलिया में नर्स और वार्ड ब्वॉय से मारपीट
बलिया के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज को आक्सीजन सिलेंडर न मिलने पर गुस्साए परिजनों ने पहले तो नर्स से हाथापाई की और जब वार्ड ब्वॉय बचाने आया तो उसे भी पीट दिया। इसके बाद सीएमएस कार्यालय में भी जाकर तोड़फोड़ की। जिस मरीज के परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया, उसका नाम शिवपुर निवासी मोहन बताया जा रहा है। सीएमएस ने एक दर्जन से अधिक हमलावरों के खिलाफ शिकायत दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS