बाराबंकी पंचायत चुनाव में जनता की 'बेवफाई' से बौखलाए पूर्व प्रधान ने लिया अनोखा 'इंतकाम', वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पंचायत चुनाव हारने पर पूर्व प्रधान को इस कदर गुस्सा आया कि उसने करीब आठ साल पहले बनवाई गई सड़क को ही जेसीबी से खुदवा डाला। पूर्व प्रधान के इस अनोखे इंतकाम का वीडियो जब वायरल हुआ तो प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। हालांकि मामले की शिकायत पुलिस के पास जा चुकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पूर्व प्रधान की इस हरकत का जमकर मजा ले रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाराबंकी में रोहना मीरपुर ग्राम पंचायत के अहिरन सरैया गांव में पूर्व प्रधान दीपक तिवारी ने पंचायत चुनाव लड़ा था। उन्हें उम्मीद थी कि जनता इस बार जरूर जताएगी, लेकिन जब परिणाम घोषित हुआ तो दीपक तीसरे नंबर पर आए। पूर्व प्रधान कृपा शंकर तिवारी ने बताया कि इससे दीपक तिवारी इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने जेसीबी मंगाकर अपने कार्यकाल में बनी मुख्य सड़क को ही खुदवा डाला। इसके बाद दीपक का गुस्सा तो थोड़ा शांत हो गया, लेकिन ग्रामीणों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बाराबंकी में प्रधानी के चुनाव में तीसरे नंबर पर आए पूर्व प्रधान ने जेसीबी से सड़क खुदवा दी अगर कही कांग्रेस वाले ये देख ले फिर तो उजड़ा चमन बन जायेगा खाली शौचालय बचेंगे एम्स वेम्स सब गायब हो जायेंगे । pic.twitter.com/kNcqvmVYxc
— Mohd Hassan (@themohdhssan) May 6, 2021
'ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी'
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को जमकर शेयर कर रहे हैं। ट्विटर यूजर राघवेंद्र मिश्रा ने इस घटनाक्रम को शेयर करते हुए लिखा, 'इसे कहते हैं... ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी।' वहीं श्रेया तिवारी ने लिखा, 'हम बेबफा हरगिज न थे, पर हम वफा कर न सके।' बता दें कि मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है। ऐसे में इंतकामी पूर्व प्रधान की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS