UP Panchayat Election 2021 Live Result : गैंगस्टर विकास दुबे के बिकरू गांव में मधु ने फहराया जीत का परचम, हाथरस और आगरा में लाठीचार्ज

UP Panchayat Election 2021 Live Result : गैंगस्टर विकास दुबे के बिकरू गांव में मधु ने फहराया जीत का परचम, हाथरस और आगरा में लाठीचार्ज
X
उत्तर प्रदेश में गांवों की सरकार चुनने के लिए चार चरणों में चुनाव कराए गए। पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान कराया गया। लोगों ने किसके सिर जीत का सेहरा बांधा, यह जानने के लिए जुड़े रहिये।

यूपी पंचायत चुनाव 2021 की मतगणना प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कोरोना महामारी के चलते मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया गया है। मतों की गिनती अलग-अलग शिफ्ट में होगी। प्रत्येक शिफ्ट के पहले और बाद मतगणना केंद्र को सैनेटाइज कराया जाएगा। मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चार चरणों में कराए गए इस पंचायत चुनाव की मतगणना और परिणाम से जुड़ी तमाम अपडेट्स यहां जानिये।

अपडेट्स

गैंगस्टर विकास दुबे के बिकरू गांव में मधु बनी विजेता

बैलेट पेपर से चुनाव कराने की वजह से मतगणना प्रक्रिया धीमी चल रही है, लेकिन कई गांवों से पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं। अभी तक जिन गांवों के नतीजे सामने आए हैं, उनमें सबसे महत्वपूर्ण कानपुर का बिकरू गांव है। यह वही गांव है, जहां गैंगस्टर विकास दुबे रहा करता था। पिछले ढाई दशक से विकास दुबे ही तय करता था कि ग्राम प्रधान कौन बनेगा। पुलिस एनकाउंटर में विकास दुबे के मारे जाने के बाद यह पहला ग्राम पंचायत चुनाव था, जब लोगों ने बिना किसी भय के मतदान किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिकरू की आरक्षित सीट से मधु ने अपने प्रतिद्वंद्वी बिंदु कुमारी को 54 वोट से हराकर जीत दर्ज की है।

बलरामपु़र में आठ पुलिसकर्मियों को मतगणना ड्यूटी से हटाया

बलरामपुर के मतदान केंद्र पर चुनावी ड्यूटी में लगे आठ पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उधर, मेरठ के मतदान केंद्र पर भी भारी भीड़ जुटी है, जिस पर पुलिस को काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन

मतगणना प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ ही कई जिलों में मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। हाथरस और मेरठ में तो भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। राजधानी लखनऊ में भी कई मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ दिखाई दी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे। योगी सरकार ने भी भरोसा दिलाया था कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। बावजूद इसके हर जगह से लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

अंबेडकर नगर में मतगणना का बहिष्कार

अंबेडकर नगर से खबर आ रही है कि यहां पर शिक्षकों ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि कोरोना महामारी के फैलने की मुख्य वजह यूपी पंचायत चुनाव हैं। चुनवी ड्यूटी में लगे कई शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए। बावजूद इसके उन्हें न तो इलाज में प्राथमिकता मिली और न ही कोई अन्य सुविधा।

अखिलेश यादव ने की मतगणना टालने की मांग

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव की मतगणना टालने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'सपा अभी भी पूरी तरह से शिक्षक संघ की इस मांग के साथ है कि पंचायत चुनाव की मतगणना टाली जाए। भाजपा सरकार के सत्ता के दंभ और हठ के कारण पंचायत चुनाव ड्यूटी से सैकड़ों शिक्षक व उनके परिजन जान गंवा चुके हैं।अब जबकि कोरोना चरम पर है तो सरकार मानवीय दृष्टिकोण अपनाए व मतगणना टाले।'

प्रत्येक मतगणना केंद्र पर हेल्थ डेस्क

प्रत्येक मतगणना केंद्र के बाहर एक हेल्थ डेस्क लगाया गया है। मतगणना केंद्र के भीतर जाने की अनुमति केवल उन्हीं को मिलेगी, जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया है कि हेल्थ डेस्क पर जरूरी दवाओं की भी व्यवस्था की गई है।

चार चरणों में हुए चुनाव का सिलसिलेवार ब्यौरा

प्रथम चरण (15 अप्रैल)

कुल जिले : 18

कुल मतदान : 71 फीसद

कुल मतदाता : 31646162

कुल प्रत्याशी : 299012

इन जिलों में हुआ मतदान : प्रथम चरण में आगरा, कानपुर नगर, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, हरदोई और हाथरस में मतदान हुआ। इनमें से झांसी, सहारनपुर, कानपुर, हरदोई, गाजियाबाद और गोरखपुर को संदेवनशील श्रेणी में रखा गया है।

दूसरा चरण (18 अप्रैल)

कुल जिले : 20

कुल मतदाता 3.2 करोड

कुल उम्मीदवार 233616

कुल मतदान 73 फीसद

इन जिलों में हुआ मतदान : मुजफ्फरनगर, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, आजमगढ़ शामिल हैं।

तीसरा चरण (26 अप्रैल)

कुल जिले : 20

मतदान प्रतिशत : 62.35% से ज्यादा

कुल मतदाता 30571613

कुल प्रत्याशी : 3.52 लाख से ज्यादा

इन जिलों में हुआ मतदान : शामली, मेरठ, अमेठी, बाराबंकी, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, बलरामपुर, कानपुर देहात, जालौन, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया जिले शामिल हैं।

चौथे चरण का मतदान (29 अप्रैल)

कुल जिले : 17

मतदान प्रतिशत 60 फीसद से ज्यादा

कुल मतदाता : 29821443

कुल उम्मीदवार : 5532516

इन जिलों में हुआ मतदान : बुलंदशहर, हापुड़, सीतापुर, अंबेडकरनगर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, बहराइच, बस्ती, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ

Tags

Next Story