UP Panchayat Election 2021 पर मंडराया खतरा, बीजेपी सांसद बोले- श्मशानघाट में लाशों का ढेर लगा, चुनाव से ज्यादा जरूरी लोगों की जान बचाना

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच यूपी पंचायत चुनाव 2021 (UP Panchayat Election 2021) को टाले जाने की मांग भी उठने लगी है। बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने चुनाव निर्वाचन आयोग से यूपी पंचायत इलेक्शन को कम से कम एक महीने टाल देने की अपील की है। उनका कहना है कि अगर पंचायत चुनाव टाले नहीं गए तो इससे हालात पर नियंत्रण पाना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने कहा है कि प्रदेश में जिस तरह से कोरोना वायरस बढ़ रहा है, उससे हालात नियंत्रण से बाहर हो गए हैं। लखनऊ में हजारों परिवार इसकी चपेट में हैं। श्मशानघाट में लाशों के ढेर लगे हैं। ऐसे हालात में चुनाव कराने से ज्यादा जरूरी लोगों की जान बचाना है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपील की कि यूपी पंचायत चुनाव को कम से कम एक महीने के लिए टाल दिया जाना चाहिए।
ऐसे हैं हालात
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों का आंकड़ा बताता है कि हालात चिंताजनक हैं। पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले सप्ताह तक जहां एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या छह से आठ हजार तक सीमित थी, वहीं 13 अप्रैल को 18021 नए मरीज मिले, जबकि 85 लोगों की मौत हो गई। हालात का अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि सीएम ऑफिस के कई कर्मचारी भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि सीएम योगी प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की शंकाओं को खारिज कर चुके हैं, लेकिन जिस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे यूपी पंचायत चुनाव पर जरूर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS