UP Panchayat Election 2021 : रिश्तों में भी सियासी जंग, एटा में मां के खिलाफ लड़ेगी बेटी और भतीजी, सास-बहु भी आमने-सामने

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021(UP Panchayat Election 2021) के नजदीक आने के साथ ही माहौल पूरी तरह से राजनीतिक हो गया है। गांवों की चौपालों से लेकर घरों के भीतर तक आजकल ग्राम पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Election 2021) की ही चर्चा चल रही है। इस बीच एटा (Etah) से ऐसी खबर सामने आई है, जहां ग्राम प्रधानी की जंग में मां-बेटी और भतीजी चुनावी संग्राम में कूद गए हैं। यही नहीं, एक सीट पर सास-बहु आमने-सामने है तो एक अन्य सीट पर जेठानी-देवरानी के बीच मुकाबला होगा। सियासी जंग में रिश्तों का ही एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाना चुनाव को रोमांचक बना रहा है। खास बात है कि सभी दावेदार अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सकीट ब्लॉक में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे कई दावेदार एक ही परिवार के हैं। सकीट विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिश्री में प्रधान पद के लिए सर्वेश पत्नी विजय मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अभी दस मिनट ही हुए होंगे कि सर्वेश की बेटी नेहा भी वहां पहुंच गई और नामांकन पत्र भर दिया। यह देख वहां मौजूद अधिकारी हैरान रह गए। मामले में नया मोड़ तब आया, जब करीब 20 मिनट बाद ही सर्वेश की भतीजी भी वहां पहुंची और सक्षम अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिया।
सास के खिलाफ बहू ने ठोंकी ताल
ग्राम पंचायत मजरा जात सकीट में भी प्रधान पद के लिए राजेश्वरी देवी और उनकी बहू लता आमने-सामने हैं। इसके अलावा गांव कोची में जेठानी विधोत्वा देवी के खिलाफ देवरानी नीतू ने पर्चा भरा है। एक ही परिवार के सदस्यों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल होने से पंचायत चुनाव का मुकाबला रोमांचक हो गया है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि अगर चुनावी समर में एक दूसरे के खिलाफ उतरे पारवारिक सदस्यों में से किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया तो जीत होगी या नहीं, अगर हां तो किसकी। वहीं, अन्य उम्मीदवार इस बात पर खुश हो सकते हैं कि एक परिवार से ज्यादा उम्मीदवार होने पर वोट बंट जाएंगे, जिससे उन्हें जीत हासिल करने में आसानी होगी। बहरहाल, नामांकन पत्रों की जांच का काम चल रहा है। इसके बाद योग्य प्रत्याशियों की सूची सामने आ जाएगी।
Tags
- #UP Panchayat Election 2021
- #Etah Panchayat Election 2021
- #Same Family Contest Election 2021
- #UP Election 2021 Nomination Process
- #UP News Hindi
- #UP Latest News
- #यूपी पंचायत चुनाव 2021
- #एटा पंचायत चुनाव 2021
- #एटा पंचायत चुनाव 2021 उम्मीदवार लिस्ट
- #यूपी पंचायत इलेक्शन 2021 उम्मीदवार लिस्ट
- #यूपी लेटेस्ट न्यूज
- #यूपी हिंदी न्यूज
- #Etah Latest News
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS