रामपुर में ग्राम प्रधान का चुनाव हारने वाले शख्स ने घर में घुसकर की फायरिंग, एक की मौत, बच्चे समेत तीन घायल

रामपुर में ग्राम प्रधान का चुनाव हारने वाले शख्स ने घर में घुसकर की फायरिंग, एक की मौत, बच्चे समेत तीन घायल
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहबाद थाना क्षेत्र के कासिमनंगला गांव में चंद्रकेश नाम के शख्स ने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था। चुनाव में हार के बाद से चंद्रकेश कई लोगों से खफा था।

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पंचायत चुनाव हारने वाले शख्स ने बुधवार की रात एक घर में घुसकर फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच साल के बच्चे समेत तीन लोग घायल बताए गए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार इसे जहां चुनावी हिंसा में हुई वारदात बता रहा है, वहीं पुलिस इसके पीछे की वजह पुरानी रंजिश बता रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहबाद थाना क्षेत्र के कासिमनंगला गांव में चंद्रकेश नाम के शख्स ने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था। चुनाव में हार के बाद से चंद्रकेश कई लोगों से खफा था। आरोप है कि चंद्रकेश उन लोगों को धमकियां दे रहा था, जिन पर उसे खुद को वोट न देने का शक था। इसी बात को लेकर चंद्रकेश का गांव के गब्बर, जसवीर और रामवीर से भी झगड़ा हुआ था।

आरोप के मुताबिक बुधवार रात चंद्रकेश अपने भाई नन्हे के साथ गब्बर के घर पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगने से 25 साल के गब्बर की मौत हो गई, जबकि वहां उसका पड़ोसी मनोज और गुड्‌डू घायल हो गए। फायरिंग में मनोज का पांच साल का बेटा भी घायल हुआ है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

एडिशनल एसपी डॉ. संसार सिंह का कहना है कि आरोपी चंद्रकेश का भाई नन्हे और दूसरे पक्ष का रामवीर, दोनों ही हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।

Tags

Next Story