UP Panchayat Election 2021 : मथुरा में दो गुटों के बीच चली लाठी-डंडे और गोलियां, आठ लोग घायल, देखें वीडियो

UP Panchayat Election 2021 : मथुरा में दो गुटों के बीच चली लाठी-डंडे और गोलियां, आठ लोग घायल, देखें वीडियो
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाद सियाराम और मलखान पक्ष के बीच शुरू हुआ था। अभी विवाद की असल वजह सामने नहीं आ सकी है।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में चुनावी हिंसा हो गई है। यहां के थाना बरसाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत राकौली के गांव नहारा में मतदान के दौरान दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे और गोलियां चलीं। चुनावी हिंसा में दोनों पक्षों से करीब आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाद सियाराम और मलखान पक्ष के बीच शुरू हुआ था। अभी विवाद की असल वजह सामने नहीं आ सकी है। फायरिंग के चलते मतदान भी रोकना पड़ा था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मथुरा जिले की 504 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है। सुबह 11 बजे तक 23.97 फीसदी मतदान हो चुका है।


Tags

Next Story