यूपी के संभल में बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, बाद में काबू आए तो 1.25 करोड़ की स्मैक बरामद

उत्तर प्रदेश के संभल में नाकाबंदी के दौरान कुछ बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक बदमाश के पांव पर गोली लग गई। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश सकते में आ गए। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जब तलाशी ली गई तो हथियार और नकदी के साथ ही कार से सवा करोड़ रुपये की स्मैक बरामद हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की एक टीम नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार वहां आई। जब कार को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने पहले कार धीमी की और जैसे ही पुलिसकर्मी आश्वस्त हो गए कि कार साइड में लगाने वाला है तो अचानक उसने कार दौड़ा ली। पुलिस ने जब कार का पीछा कर उसे रुकवाने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया।
उ. प्र.:संभल में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2021
SP ने कहा, ''एक गाड़ी को रोका गया तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की।जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। 3 को पकड़ा गया है।उनके पास स्मैक मिला है जिसकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये है।'' pic.twitter.com/QmAZ4kjTLC
इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पांव पर गोली लगी। इसके कुछ समय बाद ही पुलिस ने तीनों पर काबू पा लिया। एसपी संभल ने बताया कि आरोपियों से बरामद स्मैक की कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये हैं। पूछताछ की जा रही है कि वे स्मैक कहां से लाए और कहां लेकर जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS