Ayodhya Police Encounter: ट्रेन में महिला सिपाही पर हमला करने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने मार गिराया

Ayodhya Police Encounter: सावन मेले के दौरान ड्यूटी कर लौट रही महिला पुलिसकर्मी से सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हमले के आरोपी नसीम को एसटीएफ ने संयुक्त अभियान के बाद एनकाउंटर में ढेर कर दिया और दो अन्य बदमाश घायल हैं। इन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस एनकाउंटर (Encounter) में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य पुलिकर्मियों को भी गोली लगी है।
एनकाउंटर में मुख्य आरोपी ढेर
तीनों आरोपी की पहचान अनीस, आज़ाद और विशंभर दयाल के रूप में हुई है। एनकाउंटर में मारा गया मुख्य आरोपी अनीस महिला कांस्टेबल से ट्रेन में छेड़खानी कर रहा था। महिला सिपाही ने जब अनीस को पटक दिया तो उसके अन्य साथियों ने महिला सिपाही पर किसी धारदार हथियार से वार कर उसे लहुलुहान कर दिया। उसकी खोपडी़ पर दो फ्रैक्चर हुए थे। उन्हें लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल (KGMC) में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
Uttar Pradesh | Special DG law and order, Prashant Kumar says, "As per the information received from field officers, Anish, the prime accused of the incident of attack on a women constable onboard Saryu Express injured in an encounter with Police in Pura Kalandar, Ayodhya who…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2023
कई धाराओं में केस किया गया था दर्ज
कांस्टेबल के भाई की लिखित शिकायत के बाद, आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस एसआईटी और आरपीएफ (RPF) ने जांच शुरू की। कुछ दिनों बाद 4 सितंबर को हमले के संबंध में एक मेसेज मिलने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने अपने हिसाब से कार्रवाई की। साथ ही, आरपीएफ को फटकार भी लगाई थी और जांच में हो रही देरी के लिए कई सवाल भी खड़े किए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS