Ghaziabad: UP पुलिस का एक और एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी मोनू चौधरी ढेर

Ghaziabad: UP पुलिस का एक और एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी मोनू चौधरी ढेर
X
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 50 हजार का इनामी मोनू चौधरी का एनकाउंटर कर दिया गया है। इसमें उसकी मौत हो गई है। इसके साथ ही इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 50 हजार का इनामी मोनू चौधरी का एनकाउंटर कर दिया गया है। मोनू का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ ने की है। इसमें उसकी मौत हो गई है। इसके साथ ही इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर थाना मुरादनगर में क्रॉस फायरिंग हुई है।

दो हत्या के मामले में आरोपी था मोनू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनू चौधरी पिछले दो महीनों में हुई 2 हत्याओं के मामलों में आरोपी पाया गया था। मोनू के खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, गैंगस्टर समेत कुल 12 मामले दर्ज हैं। हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने मोनू के गिरोह के सदस्यों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली थी। इसके बाद अब पुलिस ने मोनू चौधरी को भी ढेर कर दिया है।

कई बार पुलिस को चकमा दे चुका है मोनू

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि विशाल पुत्र दीपक उखलारासी मुरादनगर गाजियाबाद में पुलिस को देखा और भागने लगा। भागते-भागते वे पुलिस पर फायर करने लगे। इसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई और बदमाश को ढेर कर दिया। पुलिस लंबे समय से मोनू चौधरी की तलाश में थे, लेकिन मोनू बार-बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा था। कई बार पुलिस को उसके ठिकानों की भी सूचना मिली थी, लेकिन जब पुलिस पहुंचती थी उससे पहले ही मोनू मौके से फरार हो जाता था।

ये भी पढ़ें...UP: ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा का एनकाउंटर, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, ऐसे हुआ था फरार

Tags

Next Story