सीएम योगी की क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति ला रही रंग, UPSTF को मिला स्मार्ट पुलिसिंग का बड़ा अवॉर्ड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति (Zero Tolerance Policy Against Crime) रंग ला रही है। यूपी एसटीएफ (UPSTF) को साइबर क्राइम मैनेजमेंट (Cyber Crime Management) के क्षेत्र में स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड-2021 (Smart Policing Award-2021) से सम्मानित किया गया। यूपी एसटीएफ को दिल्ली में आयोजित समारोह में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से दिया गया। बताया जा रहा है कि यह अवार्ड जार्विस सियान सॉफ्टवेयर टूल के लिए दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिक्की (FICCI) की ओर से पिछले कई सालों से प्रतिवर्ष देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों की उपलब्धियों और अपराधियों तक पहुंचने की नई तकनीक अपनाकर अपराधियों तक पहुंचने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करता है। इसी कड़ी में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यूपी एसटीएफ को साइबर क्राइम मैनेजमेंट के क्षेत्र में स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह अवॉर्ड यूपी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश और डीएसपी दीपक कुमार सिंह ने हासिल किया। अवॉर्ड दिए जाने वाली ज्यूरी में पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई और बीएसएफ व यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह सहित देश भर के कई प्रमुख अधिकारी शामिल थे।
नई दिल्ली में @ficci_india द्वारा आयोजित समारोह में @uppstf को आधुनिक तकनीक के उपयोग हेतु स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड-2021 से सम्मानित किया गया। यूपी एसटीएफ को समारोह में बेहतरीन साइबर क्राइम मैनेजमेंट के लिए सराहा गया। pic.twitter.com/EXJRwYY4CI
— Government of UP (@UPGovt) September 2, 2022
सीएम योगी की मुहिम ला रही रंग
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराध करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रखी है। यह नीति रंग ला रही है। तीन दिन पहले एनसीआरबी की 2021 की रिपोर्ट में भी उल्लेखित है कि प्रदेश में साइबर क्राइम के मामलों में उल्लेखनीय कमी दर्ज हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक साइबर क्राइम के मामले घटकर 8,829 रह गए, जिनमें वर्ष 2020 की तुलना में 22.6 फीसदी की कमी है। फिक्की ने इसके लिए यूपी पुलिस की सराहना की है।
प्रत्येक जिले में बने साइबर थाना
सीएम योगी ने आदेश जारी रखा है कि प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रत्येक जिले में साइबर थाने स्थापित किया जाए। साथ ही नई तकनीकों को अपनाकर अपराधियों तक सलाखों के पीछे किया जाए। इसी कड़ी में प्रदेश में संचालित दो साइबर थानों की संख्या में इजाफा करते हुए रेंज स्तर पर 18 साइबर थाने शुरू किए गए हैं। इन थानों में 1012 मामले दर्ज हैं। इनमें से 379 मामलों का खुलासा हो चुका है, जबकि 700 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। इसके अलावा साइबर क्राइम को सुलझाकर 68.69 करोड़ रुपये की धनराशि को सीज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS