'शोले' के गब्बर की हो गई 'थू-थू', सांभा ने इस अंदाज में किया खुलासा

शोले के गब्बर की हो गई थू-थू, सांभा ने इस अंदाज में किया खुलासा
X
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 20 जनवरी की शाम 7:56 पर शोले फिल्म का एक एडिट सीन शेयर किया था। इसमें गब्बर सिंह को थूकते हुए दिखाया जाता है। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने अब दोबारा से गब्बर को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें संदेश दिया गया है कि गब्बर के गिरोह को डर है कि सार्वजनिक स्थान पर थूकने के लिए उनके सरदार को सजा मिलकर रहेगी। यूपी पुलिस का संदेश साफ है कि सार्वजनिक स्थान पर न थूकें और ऐसा किया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

बॉलीवुड की सुपर डुपर फिल्म 'शोले' के गब्बर सिंह की बहुत बदनामी हो गई है। गब्बर अब जहां कहीं भी हैं, पछता रहे होंगे कि उन्होंने ऐसी गलती क्यों की, जिससे यूपी पुलिस हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गई। हालांकि कालिया खुश होगा कि गब्बर ने जिस तरह से उसे सजा दी थी, अब उसे भी सजा मिलेगी। कालिया ने इस बारे में बाकायदा गब्बर को आगाह भी कर दिया है। हम इस पूरे मामले से आपको अवगत कराएंगे, लेकिन पहले जान लीजिए कि गब्बर और सांभा के बीच क्या बातचीत हुई।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ट्वीट किया है, जिसमें गब्बर पूछता है कि कितने आदमियों ने ये ट्वीट देखा ? इसके जवाब में सांभा जवाब देता है कि सरदार पिछले चार दिनों में यूपी पुलिस के इस ट्वीट को 10 लाख इम्प्रेशन और 25k लाइक मिले हैं। इसके बाद कालिया कहता है कि सरदार खुले में थूकने से आपकी बहुत बदनामी हुई है और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में पुलिस कार्यवाही भी करेगी। सांभा ने गब्बर को सही जानकारी दी थी, लेकिन एक बात बताना भूल गया कि यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर आपका थूकने वाला वीडियो ट्वीट किया गया था, उसे पांच हजार से ज्यादा लोग रिट्विट भी कर चुके हैं। जी हां, यूपी पुलिस की ओर से पोस्ट यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब यूपी पुलिस की ओर से पोस्ट किसी वीडियो को इतने ज्यादा लाइक्स और रिट्वीट मिले हैं।यह मैसेज देने के लिए किया था ट्वीट

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 20 जनवरी की शाम 7:56 पर शोले फिल्म का एक एडिट सीन शेयर किया था। इसमें गब्बर सिंह को थूकते हुए दिखाया जाता है। इसके बाद गब्बर भागता है और ठाकुर बलदेव सिंह उसका पीछा करता है। गब्बर को जैसे ही ठाकुर दबोचता है तो स्क्रीन पर जेल की सलाखें नजर आती है। इसके बाद चेतावनी संदेश आता है कि 'सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार का खतरा बढ़ सकता है। यह एक दंडनीय अपराध है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, यूपी पुलिस द्धारा 'जान' हित में जारी। यूपी पुलिस ने जैसे ही इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, यह वायरल हो गया।

बता दें कि शोले फिल्म में संजीव कुमार ने सेवा निवृत इंस्पेक्टर ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार निभाया था। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजीव कुमार को उनके संजीदा अभिनय के लिए जाना जाता है। 1985 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया, तब वे सिर्फ 47 साल के थे। वहीं शोले के गब्बर सिंह की बात करें तो यह किरदार अमजद खान ने किया था। गब्बर के किरदार को उन्होंने इस बाखूबी से निभाया कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं। 1986 में एक फिल्म की शूटिंग से लौटते समय कार एक्सीडेंट में वे बुरी तरह से घायल हो गए थे। उनकी 13 पसलियां टूट गईं थीं, जबकि स्टेयरिंग उनके फेफड़ों में घुस गया। हालांकि वे बच तो गए, लेकिन व्हीलचेयर पर आ गए। इसके बाद उनका वजन लगातार बढ़ता गया। 52 साल की उम्र में 27 जुलाई 1992 को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। 'बेचैन', 'रुदाली' और 'अनोखी चाल' सहित 10 से ज्यादा फिल्में ऐसी हैं, जो अमजद खान की मौत के बाद रिलीज हुई थीं।

Tags

Next Story